Translate

Monday, February 12, 2018

जर्जर सड़को से नही मिल पा रही मुक्ति

मोहम्मदी ।बरवर खीरी बरबर औरंगाबाद मार्ग गोमती नदी पुल के पास गड्ढे बने हादसे का इंतजार कर रहे हैं । उत्तर प्रदेश सरकार गड्ढा मुक्त योजना को सफल नहीं बना पायी है ।तमाम सड़के आज भी अनदेखी का शिकार हैं जैसे बरबर औरंगाबाद मार्ग गोमती नदी पुल के पास गड्ढा राहगीरों की जान का खतरा बन गए हैं जिससे कभी भी किसी की भी इस गड्ढों में जान जोखिम में पड़ सकती है जबकि प्रदेश  के मुखिया  योगी आदित्यनाथ ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान भले ही पूरा हो गया हो लेकिन हकीकत में यह महज खानापूर्ति ही दिखाई देती है ।जिम्मेदारों ने मुख्यमंत्री के आदेशों पर सड़के केवल कागजों पर ही गड्ढा मुक्त कर अपनी पीठ थपथपा ली है बरबर से औरंगाबाद जाने वाले मार्ग पर गड्ढा मुक्त अभियान की हकीकत देखनी है तो बरबर औरंगाबाद गोमती नदी पुल के पास चले आइए बड़े से बड़े जानलेवा गड्ढे देखने को विवश कर देंगे। गोमती नदी के पास सड़क के दोनों तरफ एक एक बड़ा गड्ढा बना हुआ है राहगीरों को जरा सी भी चूक उन्हें भारी पड़ सकती है और जरा सी लापरवाही भी जानलेवा भी हो सकती है इन गड्ढों में फंसकर लोग रोज-रोज चोटिल हो रहे हैं लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से गुजरने को मजबूर हैं इसके बावजूद भी सड़क पर कार्य कर रहे छात्र शक्ति कंस्ट्रक्शन कम्पनी के जिम्मेदार द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है शायद उन्हें भी बड़े हादसे का इंतजार है।

मोहम्मदी से शिबेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: