Translate

Monday, February 12, 2018

हर 6 माह में बच्चों को दी जायेगी ALBENDAZONE TABLET'S

फिरोजाबाद।। उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस( नेशनल डेबोर्मिंग डे) मनाया गया । जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय के बच्चों को ALBENDAZONE TABLET'S के बारे में बताया ओर बच्चो को दवा खिलाई ।जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बच्चों को ALBENDAZONE TABLET'S खिलाई ओर बताया कि इसके प्रयोग से पेट मे होने वाले कीड़े मर जाते है इसके खाने से अपने आप को  सुरक्षित महसूस कर सकते है और बीमारी से भी निज़ात मिलती है। 1 वर्ष से 19 वर्ष के सभी बच्चों को जिसमें  सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को भी शामिल किया गया है इस वर्ष नो लाख 50 हजार 806 बच्चे हैं जिसमें शिक्षा विभाग,व स्वास्थ विभाग की टीम ने सयोग रहा।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: