Translate

Thursday, February 15, 2018

कई महीनों से नही हुई है नालियों की साफ सफाई

एत्मादपुर, आगरा।। ब्लॉक एत्मादपुर के कस्बा बरहन मे नालियों के हाल बेहाल नालियाँ रूकी पडी है नालियों का पानी रास्ते मे भरा रहता है कूडा करकट नालियों मे भरा होने के कारण पानी की कही भी निकासी नहीं हो पाती है इसी बजह से पानी रोड पर भरा रहता है  एक तरफ मोदी सरकार का स्वच्छ अभियान मिशन तो दूसरी तरफ प्रधानो की मनमानी इसी बीच आम जनता को गन्दगी का सामना करना पडता है। कई महीनों से नही हुई है नालियों की साफ सफाई।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: