Translate

Monday, February 12, 2018

प्रतिबंधित क्षेत्र में उड़ा ड्रोन पुलिस रही मैच में मस्त

चंद कदमों पर एत्माद्दौला पुलिस खेलती रही मैच

आगरा।।ताजमहल  की सुरक्षा  में एक बार फिर बड़ी चूक सामने आई प्रतिबंधित क्षेत्र में ताजमहल के के पास ड्रोन  की उड़ान ने सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ा दिए वहीं दूसरी ओर  ताजमहल  से चंद कदम  मेहताब बाग पर  एत्माद्दौला पुलिस मैच  खेलने में  रही मस्त ताजमहल परिसर के निकट  ड्रम  कैमरा उड़ता देख सीआईएसएफ पर्यटक पुलिस  सहित थाना पुलिस  विभाग में खलबली मच गई  सुरक्षा  एजेंसी एजेंसी होने  कई घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन ड्रोन  कैमरा का कोई पता नहीं चल सका वही  सक्षम अधिकारियों का यह भी कहना है कि  कई बार पर्यटक अपने साथ प्रतिबंधित चीजों को साथ लेकर आते हैं पूरे मामले की जांच की जा रही है लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी  आपको बता दें कि  इससे पहले भी ताज के पीछे सुरक्षा में तैनात जवानों को ड्रोन कैमरा मिला था ताज पर लगातार ड्रोन कैमरा  उड़ने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है थाना ताजगंज पुलिस . पर्यटक पुलिस सीआईएसएफ के साथ पुलिस के आला अधिकारी जांच में जुटे हैं वही मेहताब  बाग निवासीगणों का यह भी कहना है कि जिस वक्त ताज पर ड्रोन कैमरा उड़ रहा था उस समय एत्माद्दौला पुलिस मैच खेलने में मस्त थी इस ड्रोन कैमरा उड़ने की जानकारी एत्माद्दौला पुलिस को ना हो यह कैसे संभव हो सकता है प्रत्याशियों ने ताजमहल के ऊपर कैमरा वाला ड्रोन देखा था इसके बाद सुरक्षाकर्मियों में काफी खलबली मच गई समाचार लिखे जाने तक ड्रोन कैमरा का कोई पता ना चल सका

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: