आगरा ।। थाना बरहन के नयावास गांव के पास अपनी ससुराल बरहन से दाऊजी जा रहे दंपति से तीन बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर की लूट लाखों रुपए के जेवर लूटकर बदमाश हुए फरार 100 नम्बर पर कई बार किया फोन फिर भी नही पहुची बरहन थाना पुलिस एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामप्रताप सिंह चौहान का गांव नयावास है जहां आज बाइक सवार तीन लुटेरों ने हथियारों की नोक पर दंपत्ति से जेवरात लूट लिए सिर में तमंचे की बट से प्रहार किया जिससे पीड़ित के चोट लगी वही करीब दो घंटे बाद बरहन थाना पुलिस सूचना के बाद छानबीनमें जुट गई है।
सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment