Translate

Monday, February 12, 2018

तीन बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर की लूट

आगरा ।। थाना बरहन के नयावास गांव के पास अपनी ससुराल बरहन से दाऊजी जा रहे दंपति से तीन बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की नोक पर की लूट लाखों रुपए के जेवर लूटकर बदमाश हुए फरार  100 नम्बर पर कई बार किया फोन फिर भी नही पहुची बरहन थाना पुलिस  एत्मादपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामप्रताप सिंह चौहान का गांव नयावास है जहां आज बाइक सवार तीन लुटेरों ने हथियारों की नोक पर दंपत्ति से जेवरात लूट लिए सिर में  तमंचे की बट से  प्रहार किया  जिससे पीड़ित के  चोट लगी वही करीब दो घंटे बाद बरहन थाना पुलिस सूचना के बाद  छानबीनमें जुट गई है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: