Translate

Sunday, February 11, 2018

ट्रांसफार्मर के सार्टसर्किट से खेतों में लगी आग ,किसानों का 6 एकड़ गन्ना जलकर खाक

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। पसगवां कोतवाली के गांव सिकटारा में अचानक खेत मे रखे एक ट्रांसफार्मर के सार्टसर्किट से खेतों में आग लग गई जिसमें किसानों का 6 एकड़ गन्ना जलकर खाक हो गया । मौके पर सूचना के बाद भी फायरब्रिगेड, व 100 पुलिस नही पहुची ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर जैसे तैसे काबू पाया । क्षेत्र के गांव सिकटारा, में मंगलवार की दोपहर 12 बजे उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब राजकुमार के खेत मे रखा ट्रांसफार्मर के सार्टसर्किट से आग लग गई । जिसमें राजकुमार का 10 बीघा, ब्रम्हादीन यादव का 5 बीघा, सर्वेश मिश्रा का 15 बीघा, रतनेश मिश्रा का 5 बीघा, गन्ना जलकर खाक हो गया । मौके पर ग्रामीणों ने 100 पुलिस सहित फायरब्रिगेड को सूचना दी लेकिन मौके पर सूचना के बाद भी मौके पर कोई भी नही पहुँची । ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर जैसे तैसे घंटो मशक्कत के बाद काबू पाया । ग्रामीणों ने विघुत बिभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है । कहा कि यहा सड़क पर पास ही ग्राम समाज की जमीन पड़ी है । जहाँ ट्रांसफार्मर न लगाकर खेतो के बीचों बीच रखा गया है । जिसका खामियाजा हम छोटे किसानों को आज चुकाना पड़ा है । जली फसल के बाद किसानों ने क्षेत्रीय लेखपाल सुबोध शुक्ला सहित अन्य अधिकारियों को भी अवगत कराया है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: