कानपुर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। एसोसियेटिड बोर्ड ऑफ रॉयल स्कूल ऑफ म्यूजिक के द्वारा लॉ मार्टिनयर स्कूल लखनऊ में गत दिनो आयोजित म्यूजिक कंसर्ट में शहर के मैथाडिस्ट हाईस्कूल के छात्रों को सर्वाधिक 14 पुरस्कार मिले।स्कूल की प्रिसिंपल ने वाई गबराल ने बताया कि बच्चों ने अपनी कला का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। पाश्चात्य शास्त्रीय संगीत में स्कूल ने उत्तर भारत में पहला और देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। पुरस्कार पाने वाले बच्चों में शेकीनाह रेचल पीटर्स, भाव्या सिंहा, साइमन नैथनी लाल, अंकित जॉलिन टॉपनो, अदिव अग्रवाल, आदित्य गौड़ विनायक पुरवार, प्रियल भागर्व, गौरांग मिश्रा, रिवी श्रीवास्तव, अनुष्का सिंह, तरूनिका चौधरी, तरंजिया चौधरी, अन्नया सिंह हैं।संगीताचार्य कृष्णकांत दीपक ने बताया कि इस वक्त बोर्ड द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम में 60 बच्चे तरह-तरह की पाश्चात्य संगीत सीख रहे हैं।इसके प्रमाण पत्र की अंतर्राष्ट्रीय मान्यता है।
Translate
Thursday, February 15, 2018
उत्तर भारत मे प्रथम स्थान पर मैथाडिस्ट स्कूल रहा ,किए गए बच्चे सम्मानित
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment