एत्मादपुर,आगरा।। एत्मादपुर नगर के गणेश नगर में एक शादी समारोह में आए पुलिसकर्मी के जेब में रखें 49000 रुपये किसी ने पार कर लिए। दरअसल एत्मादपुर तहसील के गांव नगला दयाली निवासी नारायण सिंह यादव अलीगढ़ में सिपाही पद पर तैनात हैं जो आज शाम को एतमादपुर में अपने मित्र की शादी समारोह में सम्मिलित होने आए थे। मित्र की बारात में खर्चे के लिए उन्होंने अपनी जेब में 50000 रुपये रखे थे। शादी समारोह के चलते भीड़ अधिक होने का फायदा उठाकर किसी ने उनकी जेब से 49000 रुपये निकाल लिए जिसकी भनक नारायण सिंह यादव को कुछ देर बाद चली। जब अपनी जेब में हाथ डाला तो 500 - 500 के दो नोट ही बचे थे जिसे देख कर नारायण सिंह के होश उड़ गए और शादी समारोह में रुपए चोरी होने की सूचना फैल गई। जिसके बाद सिपाही नारायण सिंह ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को घटना से अवगत कराया पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी की और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी।
सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment