Translate

Monday, February 12, 2018

लोक अदालत में 10422 मुकदमो का निस्तारण

फिरोजाबाद ।। जनपद न्यायाधीश के कुशल नेतृत्व में व डी0एम0 के विशेष प्रयासों से अवतक की आयोजित लोक अदालतों से चार गुना अधिक राजस्व न्यायालयों के 5024 वादो के साथ कुल 10422 मुकदमों का निस्तारण किया गया। जिला जज व अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण मा0 गोविन्द बल्लभ शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को इस वर्ष की  पहली लोक अदालत पहले से और अधिक ऊर्जा के साथ न्यायालय परिसर में प्रातः 10 बजे से आयोजित की गई। जिसमें न्याययिक अधिकारियों द्वारा 5285 वादो का निस्तारण किया गया। राजस्व न्यायालयों द्वारा 5024 वादो का निस्तारण किया गया, जिसमेें 97,41,021 की धनराशि आरोपित की गयी तथा प्रीलिटिकेशन बैंक के 113 वाद निष्तारित किए गए तथा बी0एस0एन0एल0 के 82 वाद निस्तारित किए गए। इस प्रकार लोक अदालत में कुल 10422 मुकदमों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत का आयोजन प्रातः 10 बजे न्यायालय सभागार में जिला जज एवं जिलाधिकारी के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस दौरान जिला जज ने अपने उदबोधन में कहा कि इस लोक अदालत में एक दिन में एक ही पटल पर वादों का पूर्ण निस्तारण हो जाता हैं जिससे समय की बचत तो होती है साथ ही न्यायालय फीस नियमानुसार वापस कर धन की भी बचत होती है वहीं इस लोक अदालत की सबसे बडी विशेषता है कि इसमें  वादी व प्रतिवादी में से कोई भी पक्ष हारता नही हैं क्योंकि निस्तारण दोनो की सहमति सुलह समझौते से ही होता है। जिला जज गोविन्द बल्लभ शर्मा ने जिलाधिाकारी नेहा शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके विशेष प्रयासो से अबतक की आयोजित लोक अदालतों से चार गुना अधिक राजस्व के वादोें को निस्तारण सम्भव हो पाया है और लोक अदालत इतनी सफलता पूर्ण सम्पन्न हो पाई है।इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस लोक अदालत को जिला जज व उनकी टीम ने पूरी ऊर्जा के साथ व सुनियोजित व प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया है। उन्होने कहा कि आगे भी इसी प्रकार से जनपद के लोगो को लम्बी न्यायिक प्रक्रिया व ज्यादा समय खर्च से निजात मिलेगी और सस्ता न्याय मिलेगा, साथ ही सरकार को भी एक साथ अधिक राजस्व की प्राप्ति होती है जो कि प्रदेश के विकास में सहायक है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार, बार अध्यक्ष शंकर लाल निषाद अन्य न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारीगण एवं बैंक व बीमा कम्पनियों के अधिकारी गण उपस्थित रहें।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: