Translate

Monday, February 12, 2018

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का उदघाटन जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने फीता काटकर एवं स्कूली बच्चों को दवा खिलाकर किया

फिरोजाबाद ।। जनपद के सिविल लाइन स्थित बीआरसी पर आयोजित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का उदघाटन जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने फीता काटकर एवं स्कूली बच्चों को दवा खिलाकर किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0के0दीक्षित ने स्कूली बच्चोें को पेट के कीडे़ मारने की दवा खिलाई। अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के लिए यह दवा बहुत ही कारगर है इससे बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर होगा बच्चों के पेट में कीड़ें हो जाने से उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पढ़ता है और वह धीरे-धीरे कुपोषित होने लगते है। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी आंगनबाडी कार्यकत्रियों, एएनएम व आशा बहनों को निर्देश दिये है कि उनके द्वारा चिन्हित सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूली बच्चों एवं घर पर रहने वाले सभी बच्चों को दवा खिलवाएं। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में 950806 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें ऑगनबाडी केन्द्रों में 308199 बच्चे व सरकारी विद्यालयों में 378622 एवं प्राइवेट विद्यालय में 175385 तथा स्कूल न जाने वाले एक से उन्नीस वर्ष के 88600 बच्चों को दवा खिलाने के लिए चिन्हित किया गया हैं। जिसमें एक से 2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली खिलानी है तथा इससे उपर के बच्चों को पूरी गोली चबाकर खिलवानी होगी। उन्होने बताया यह दवा सभी सम्बन्धितों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दी गयी है। इस दौरान सीडीपीओ धर्मेन्द कुमार कुलश्रेष्ठ, खण्ड शिक्षा अधिकारी तरूण कुमार, डीपीएम सरजू खान सहित स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग एवं बाल विकास पुष्ठाहार विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: