Translate

Sunday, February 18, 2018

बड़े अपराधी की तरह की है कार्यवाही, सील करने से पहले नहीं दिया कोई भी नोटिस

फ़िरोज़ाबाद।। कोतवाली उत्तर के इंस्पेक्टर लोकेश भाटी के साथ बीती रात अभद्रता के मामले में पुलिस ने आज सुबह एक आरोपी लकी गर्ग के घर को सील कर दिया। जिस पर लकी गर्ग के पिता हरीश गर्ग ने मीडिया को बताया पुलिस ने पहले तो बिना किसी नोटिस के बड़े अपराधी की तरह घर को सील कर दिया, जबकि कल इतनी बड़ी बात नहीं हुयी थी छेड़खानी की शिकायत पर दूसरे समुदाय के युवको से विवाद हुआ था। वहीं कहा हम लोग इधर उधर भटक रहे हैं परिवार के सदस्यों को एक दूसरे का पता नहीं है। हमारा जो घर सील किया गया है उसमे हमारा पालतू कुता भी बंद कर दिया है जो मर सकता है। हमें पुलिस प्रशासन से न्याय की उम्मीद है हमें हमारा घर वापस मिल जायर और मामले की जांच कर सही कार्यवाही की जाए।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: