Translate

Friday, February 9, 2018

चौकी इंचार्ज ने एफआर लगाने के लिये शराब की बोतल की माँगी

आगरा। योगी सरकार भले ही भ्रष्टाचार को खत्म करने के दावे कर रही हो और आदेश को अमली जामा पहनाने के लिए सरकार ने भ्रष्टाचारियों को जेल भी भेज दिया है लेकिन इसके बावजूद जनपद की पुलिस को सरकार का कोई खौफ नहीं है इसलिये तो जनपद पुलिस एक शराब की बोतल के लिए बीच चौराहे पर खाकी को नीलाम का रही है।बताते चले मामला थाना सिकंदरा क्षेत्र का है। राजस्थान पत्रिका डॉट कॉम में काम करने वाले पत्रकार की बाइक करीब 45 दिन पहले चोरी हो गई थी। चोरी हुई बाइक की FIR भी थाने पर दर्ज है और इस मामले के खुलासे और अंतिम रिपोर्ट देने की जिम्मेदारी चौकी इंचार्ज अनुज कुमार पर थी।पत्रकार ने जब चौकी इंचार्ज अनुज कुमार से इस मामले में वार्ता की तो चौकी इंचार्ज ने एफआर लगाने के लिये शराब की बोतल की मांग कर दी। चौकी इंचार्ज ने खाकी की कीमत शराब की एक बोतल लगा दी। शराब की बोतल लेने के लिये बाकायदा ड्राइवर पुलिस जीप लेकर पंहुचा और पत्रकार ने ड्राइवर शराब की बोतल मांगने लगा। वही जिले के पुलिस कप्तान अमित पाठक पुलिस महकमे से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए टोल फ्री नंबर जारी करते हैं लेकिन जनपद की बेईमान पुलिस को ना तो मुख्यमंत्री के आदेशों से सरोकार रखती है और ना ही अपने कप्तान के आदेश का पालन करती है। बहरहाल खाकी को नीलाम करने वाले यह खाकी धारी कब तक खाकी को बीच बाजार नीलाम करते रहेंगे और अधिकारी आंखें मूंद तमाशबीन बने रहेंगे यह देखने वाली बात है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: