Translate

Tuesday, June 8, 2021

हेल्थ कचव के रूप में कराये कोविड वैक्सीन टीकाकरण

मीडिया बन्धुओं ने निर्धनों को केला आम फल किये वितरण

रायबरेली। जहानाबाद पंचमुशी मन्दिर व उसके इर्द-गिर्द कोविड संक्रमण-19 बचाव को देखते हुए एक दर्जन मीडिया बन्धुओं ने संयुक्त रूप से बड़ा मंगलावार को निर्धनों तथा आत-जाते हुए लोगों को केला, आम, फल, लड्डू, बिस्कुट आदि भक्ति भाव से वितरित किया। कार्यक्रम का आयोजन पत्रकार नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, संदीप मिश्र, ज्ञान प्रकाश तिवारी, सिराज अहमद, वरूण बाजपेयी आदि द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पत्रकार नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि केला, फल आदि वितरण का उद्देश्य निर्धनों आम आदमी के प्रति प्रेम त्याग परोकार भक्ति भाव की भावना को आधिक तीव्र कर जनकल्याण मानव कल्याण को बढ़ाना है। मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि निर्धनों-गरीबों की सेवा सबसे बड़ी सेवा के साथ ही पुण्य का काम भी है। मीडिया बन्धुओं द्वारा निर्धनों को फल मुहैय्या कराया जाना प्रशसनीय कार्य है। उपस्थित जनों व आने जाने वाले लोगों को उ0प्र0 सरकार की कल्याणकारी लाभपरक योजनाओं की पुस्तके भी भेट की और कहा कि सरकार की योजनाओं को जाने और उसका लाभ लेने के साथ ही स्वास्थ्य रक्षा के कवच रूपी कोविड वैक्सीन टीकाकरण भी अवश्य लगवाये।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: