उन्नाव। गाघाट कोतवाली क्षेत्र के नए पुल से युवक ने पुलिस की मार से छुब्ध लगाई छलांग जिससे युवक की रीढ़ की हड्डी टूटने की कह रहे है बात सूत्रों की माने तो आज लगभग 7 बजे युवक जो कि कानपुर में मेहनत मजदूरी कर अपना तथा आपने परिवार का पालन पोषण करता था युवक ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्चो के साथ शुक्लागंज में रहता है और कानपुर में मेहनत मजदूरी करके अपना तथा अपने परिवार का पेट पाल रहा है विगत 27 अप्रैल से शुक्लागंज में हॉटस्पॉट होने के कारण वह कानपुर से नही आ सका जिससे उसके परिवार में भुखमरी चालू हो गई बच्चे भूख से तिन तिन तड़पने लगे तब पत्नी ने फोन से जान करी दी तो आज सुबह 3 मई 2020 को लगभग 7 बजे राशन तथा खाने की सामाग्री लेकर नए पुल से पैदल आ रहा था पुलिस के रोकने पर युवक ने पूरी जानकारी गंगाघाट पुलिस को दी जिसके बाद भी पुलिस ने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए युवक पर ताबड़ तोड़ लाठिया चलना सुरु कर दिया जिससे हतास युवक ने अपने आप को बचाने के लिए पुल से छलांग लगा दी और नीचे जा गिरा यह देख पुलिस वहाँ से रफूचक्कर हो गईगंगाघाट पुलिस अपने साथियो को रात के अन्धेरे में नवीन पुल से आने जाने में करती है मदद गंगाघाट पुलिस हॉट स्पॉट के आदेशों की उड़ा रही धज्जियाँ अपने साथी पुलिस कर्मी को कानपुर जाने का नवीन पुल से दिखाती है रास्ता
कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment