उचित दर दुकानों पर बाटेंगा राशन, श्रेणीवार बांटा जायेगा गेहूं-चावल
लखीमपुर खीरी।। जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद लखीमपुर खीरी में माह मई, 2020 में नियमित वितरण 01 मई से 12 मई तक ई-पाॅस मशीन के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं द्वारा वितरित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि माह मई, 2020 में जनपद के समस्त अन्त्योदय कार्डधारक को उनके कार्ड पर अनुमन्य 35 कि0ग्रा0 खाद्यान्न एवं ग्राम्य विकास विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई सूची में सम्मिलित मनरेगा जाॅब कार्डधारक, श्रम विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई सूची में सम्मिलित पंजीकृत श्रमिक, नगर निकाय में पंजीकृत श्रमिक, जिनके पास पात्र गृहस्थी योजना का राशनकार्ड उपलब्ध है, को उनके राशनकार्ड में सम्मिलित यूनिट के सापेक्ष 05 किलो खाद्यान्न प्रति यूनिट के अनुसार उचित दर विक्रेताओं द्वारा ई-पाॅस मशीन माध्यम से निःशुल्क वितरण कराया जायेगा। उन्होनें बताया कि ऐसे राशनकार्ड धारक आधार प्रमाणीकरण विफल होने अथवा अन्य किसी तकनीकी कारण से खाद्यान्न प्राप्त नही कर पाते हैं, उन्हे दिनांक 12 मई 2020 को प्राॅक्सी व्यवस्था के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण उचित दर विक्रेता द्वारा किया जायेगा। प्राॅक्सी व्यवस्था में वितरण के समय सम्बन्धित कार्डधारक अथवा राशनकार्ड में सम्मिलित सदस्य द्वारा अपना पहचान पत्र यथा आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राईविंग लाइसेन्स आदि प्रस्तुत करना होगा। उचित दर दुकान से सभी कार्डधारकों को सुगमतापूर्वक खाद्यान्न आदि प्राप्त हो सके तथा भीड़ एकत्र न होने पाये के दृष्टिगत माह मई, 2020 में वितरण हेतु रोस्टर निर्धारित किया गया है। जिसके अन्तर्गत दिनांक 01.05.2020 व 02.05.2020 को अंत्योदय कार्डधारक को, दिनांक 03.05.2020 से 05.05.2020 तक ग्राम्य विकास विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई सूची में सम्मिलित मनरेगा जाॅब कार्डधारक, श्रम विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई सूची में सम्मिलित पंजीकृत श्रमिक, नगर निकाय में पंजीकृत श्रमिक, जिनके पास पात्र गृहस्थी कार्ड उपलब्ध है, को खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण कराने एवं दिनांक 06.05.2020 से 12.05.2020 तक अवशेष सभी कार्डधारकों को खाद्यान्न का वितरण कराया जायेगा।यदि जानकारी के अभाव में निर्धारित रोस्टर में उक्त श्रेणियों से इतर कोई कार्डधारक अपने कार्ड पर खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु उपस्थित होता है, तो उसे भी उचित दर विक्रेता द्वारा खाद्यान्न निर्गत किया जायेगा। सभी कार्डधारकों को उनके राशनकार्ड पर अनुमन्य खाद्यान्न प्राप्त होगा, कोई भी कार्डधारक अपने राशनकार्ड पर अनुमन्य खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु अनावश्यक भीड़ एकत्र न करें। उन्होनें कोविड-19 की महामारी से बचाव हेतु समस्त कार्डधारकों को सूचित करते हुए कहा कि वह मास्क, रूमाल, गमछा आदि अपने मुॅह पर बांधकर ही उचित दर दुकान पर उपस्थित होकर अपने कार्ड पर अनुमन्य खाद्यान्न आदि प्राप्त करें तथा उचित दर दुकान पर सोशल डिस्टेन्सिग का अनुपालन करते हुए बनाये गये गोले में ही खड़े रहकर एक दूसरे के मध्य कम से कम 01 मीटर की दूरी बनाये रखे। इसके अतिरिक्त उचित दर दुकान पर खाद्यान्न प्राप्त करने से पूर्व अपने हाथ को दुकान पर उपलब्ध साबुन, हैण्डवास, पानी, हैण्ड सैनिटाइजर से अनिवार्य रूप से साफ करें। इसके अतिरिक्त सभी कार्डधारक यह भी प्रयास करें कि खाद्यान्न आदि प्राप्त करने हेतु अपने घर के बच्चों व बुजुर्ग को भेजने से बचे। एक परिवार से एक ही व्यक्ति उचित दर दुकान पर जाये।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment