Translate

Saturday, May 16, 2020

त्रिपुरारी पाण्डेय ने जनता को कोरोना की त्रासदी से कराया अवगत


कानपुर।। क्षेत्राधिकारी सीसामऊ त्रिपुरारी पाण्डेय  मय थाना चमनगंज पुलिस बल के साथ दुकनिया पुरवा थाना चमनगंज में जनता को कोरोना जैसी महामारी के बारे में समझाते व सतर्क रहने की सलाह देते हुए और रेड जोन एरिया के नाते किसी भी प्रकार से रेड जोन एरिया को तोड़ने पर बेसिक कार्यवाही करने के बारे में अवगत कराया गया।      

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

No comments: