Translate

Sunday, May 3, 2020

महराजगंज कोतवाल के हत्थे चढ़ा डी आर सर्जिकल नर्सिंगहोम संचालक



महराजगंज,रायबरेली।।आखिरकार स्थानीय डीआर सर्जिकल नर्सिंग होम का संचालक डॉ राकेश कुमार  यादव महराजगंज कोतवाल अरुण कुमार सिंह के हत्थे चढ़ गया आरोप है विगत 7 फरवरी को गलत इंजेक्शन लगाने के मामले में हुई रामदुलारे की मौत के मामले में वह वांछित चल रहा कोतवाली पुलिस ने उसे  उस समय दबोच लिया जब वह सील किए हुए नर्सिंग होम के अंदर से सामान लदवा कर कहीं और ले जा रहा था पुलिस ने उसे पकड़ने के साथ साथ माल लदा वाहन भी जब्त कर लिया है आपको बता दें विगत 7 फरवरी को कोतवाली क्षेत्र के गांव महापत गंज मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला के रहने वाले 60 वर्षीय राम दुलारे यादव की  गलत इंजेक्शन लगाने स मौते हो गई थी आरोप है  कि इंजेक्शन डीआर सर्जिकल नर्सिंग होम में एक अकुशल कर्मचारी द्वारा लगाया गया था मौत के बाद काफी को हंगामा हुआ था मौके पर पुलिस  थी मामले में  मामले में मृतक के पुत्र राहुल ने डॉ राकेश यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी तथा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था प्रशासन ने घटना के तत्काल बाद इस नर्सिंग होम को सील करा दिया था और डॉक्टर राकेश यादव की खोजबीन की जा रही थी यह मामला विगत 3 मार्च को डीम सुभ्रा सक्सेना के सामने मृतक के परिजनों ने उस समय उठाया था जब वह तहसील दिवस की अध्यक्षता करने महाराजगंज आई थी  परिजनों का आरोप था डॉ राकेश यादव अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ है तो डीएम ने मौजूद एसीएमओ को लताड़ लगाते हुए एफ आई आर सरकारी तौर पर  और दर्ज कराने का निर्देश दिया था साथ ही पुलिस को निर्देश दिया था अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाए  किंतु अभियुक्त  छुप छुप कर पुलिस को चकमा देता रहा इसके बाद पुलिस संपूर्ण लाक डाउन लागू होने से उसमें व्यस्त हो गई उधर बीती रात कोतवाल को सूचना मिली श्कि राकेश यादव नर्सिंग होम के पिछले दरवाजे से सामान निकाल कर कहीं ले जाने मे जुटा है कोतवाल अरुण कुमार सिंह दल बल के साथ  मौके पर पहुंचे और डॉक्टर राकेश कुमार को माल निकालते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और माल सहित वाहन को कोतवाली ले आई कोतवाल ने वाहन भी सीज कर दिया है कोतवाल अरुण कुमार सिंह का कहना है कि मामले में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी अभियुक्त का चालान कर दिया गया है रायबरेली आखिरकार स्थानीय डीआर सर्जिकल नर्सिंग होम का संचालक डॉ राकेश कुमार  यादव महाराजगंज कोतवाल अरुण कुमार सिंह के हत्थे चढ़ गया आरोप है विगत 7 फरवरी को गलत इंजेक्शन लगाने के मामले में हुई रामदुलारे की मौत के मामले में वह वांछित चल रहा कोतवाली पुलिस ने उसे  उस समय दबोच लिया जब वह सील किए हुए नर्सिंग होम के अंदर से सामान लदवा कर कहीं और ले जा रहा था पुलिस ने उसे पकड़ने के साथ साथ माल लदा वाहन भी जब्त कर लिया है आपको बता दें विगत 7 फरवरी को कोतवाली क्षेत्र के गांव महापत गंज मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला के रहने वाले 60 वर्षीय राम दुलारे यादव की  गलत इंजेक्शन लगाने स मौते हो गई थी आरोप है  कि इंजेक्शन डीआर सर्जिकल नर्सिंग होम में एक अकुशल कर्मचारी द्वारा लगाया गया था मौत के बाद काफी को हंगामा हुआ था मौके पर पुलिस  थी मामले में  मामले में मृतक के पुत्र राहुल ने डॉ राकेश यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी तथा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था प्रशासन ने घटना के तत्काल बाद इस नर्सिंग होम को सील करा दिया था और डॉक्टर राकेश यादव की खोजबीन की जा रही थी यह मामला विगत 3 मार्च को डीम सुभ्रा सक्सेना के सामने मृतक के परिजनों ने उस समय उठाया था जब वह तहसील दिवस की अध्यक्षता करने महाराजगंज आई थी  परिजनों का आरोप था डॉ राकेश यादव अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ है तो डीएम ने मौजूद एसीएमओ को लताड़ लगाते हुए एफ आई आर सरकारी तौर पर  और दर्ज कराने का निर्देश दिया था साथ ही पुलिस को निर्देश दिया था अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाए  किंतु अभियुक्त  छुप छुप कर पुलिस को चकमा देता रहा इसके बाद पुलिस संपूर्ण लाक डाउन लागू होने से उसमें व्यस्त हो गई उधर बीती रात कोतवाल को सूचना मिली श्कि राकेश यादव नर्सिंग होम के पिछले दरवाजे से सामान निकाल कर कहीं ले जाने मे जुटा है कोतवाल अरुण कुमार सिंह दल बल के साथ  मौके पर पहुंचे और डॉक्टर राकेश कुमार को माल निकालते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और माल सहित वाहन को कोतवाली ले आई कोतवाल ने वाहन भी सीज कर दिया है कोतवाल अरुण कुमार सिंह का कहना है कि मामले में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी अभियुक्त का चालान कर दिया गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: