उन्नाव । गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र नगर पालिका परिषद गंगाघाट के कोटेदार की लापरवाही ,कोरोना को दिलाएगी जीत। राशन वितरण के दौरान उमड़ी भीड़ को नजरअंदाज कर कोरोना को दावत देते हुए बांटा राशन जब पब्लिक उड़ाने में मस्त थी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, तब कोटेदार पुलिस को सूचना देने की बजाए पूरी कर रहा था अपनी ड्यूटीकोटेदार ने अगर समझा होता अपना कर्तव्य तो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वालों को राशन बांटने से पहले फॉलो कराता नियमजहाँ एक ओर शासन व प्रशासन कोरोना की कमर तोड़ने के लिए दिन रात कर तोड़ रहा अपनी कमर,वहीँ कोटेदार कुर्सी पर बैठ कोरोना की चेन को सामने बैठ कर रहा जुड़वाअगर समय रहते नहीं चेता गंगाघाट पुलिस प्रशासन तो यहां के कोटेदार गंगाघाट की स्थिति भयावह बनवाने में नहीं लगवाएंगे अब देरीमामला गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के पोनीरोड स्थित वार्ड नं 27 के श्रीनगर का है।
कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment