शिवगढ,रायबरेली।। लाकडाउन 3 को सफल बनाने में जिलेभर के प्रशासन ने कमर कस ली है इसी क्रम में शिवगढ़ पुलिस ने भी कस्बे में घूम कर पैदल गस्त कर लोगों से घरों में रहने की अपील की।शासन-प्रशासन की अपील के बावजूद अनावश्यक रूप से बाहर घूमने वालों की सेवा के लिए अब शिवगढ़ पुलिस ने हाथों में डंडा थाम लिया है। विदित हो कि, लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के मामले में शिवगढ़ थानाध्यक्ष राकेश सिंह जिले में सर्वाधिक चर्चा में हैं। निष्पक्षता और सख्ती के लिए जाने-जाने वाले राकेश सिंह की कार्यशैली की सब तारीफ करते है।अपनी ड्यूटी के प्रति वफादार राकेश सिंह स्वयं माइक से अलाउंस मेंट करके लगातार लोगों से लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment