Translate

Wednesday, May 6, 2020

मोहम्मदी के विभिन्न मार्गों में बैरिकेटिग कर मुख्य बाजार के अंदर वाहनों का प्रवेश वर्जित


मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। जिले के ग्रीन जोन में शामिल होने के बाद प्रशासन ने विभिन्न दिनों पर तमाम दुकानें खोलने के आदेश दिए हैं तथा उनकी समय सीमा भी तय कर दी है। लेकिन प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती बाजारों में भीड़भाड़ कम रखना और उचित दूरी का पालन कराना है । जिसके लिए उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला के निर्देश पर मोहम्मदी के विभिन्न मार्गों में बैरिकेटिग कर मुख्य बाजार के अंदर वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है । प्रशासन ने नगर के हनुमान द्वार ,शुक्लापुर और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बैरिकेटिग कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया है। बाजार आने वाले बाइक सवारो से अपनी बाइक को विभिन्न स्थानों पर  बनाई गई पार्किंग में खड़े कर बाजार में पैदल जाने को कहा गया है। वहीं दुकानदारों से अपनी दुकानों पर सेनेटाइजर रखने मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने और उचित दूरी बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए है। उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ,क्षेत्राधिकारी प्रदीप यादव ने पुलिस बल के साथ नगर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की नसीहत दी ऐसा नहीं करने पर उचित कार्यवाही की भी बात कही । प्रशासन के इतना करने के बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। तमाम मोटरसाइकिल सवार नगर में भ्रमण करते नजर आ रहे हैं ।एक मोटरसाइकिल पर दो, दो तीन ,तीन लोग दिशा निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए निकल रहे हैं । मास्क का प्रयोग भी बहुत कम लोग कर रहे हैं । सुबह बस अड्डे से लेकर हनुमान द्वार तक लगने वाली फल मंडी में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है । बाजारों में भी भीड़ भाड़ देखी जा रही है। कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को आशंका है कि लापरवाह लोगों की वजह से यदि कहीं एक भी मामला पाया गया तो जो भी छूट दी गई है वह वापस ले ली जाएगी।  प्रशासनिक अधिकारियों के लाख समझाने के बाद भी चंद लोग सुधरने को तैयार नहीं है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: