बिलारी,मुरादाबाद।। उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद जिला रेड जोन में आने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने सभी थानों को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए हैं। लोगों को लॉक डाउन के प्रति जागरूक करने के लिए बिलारी क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रुस्तम नगर सहसपुर में कोतवाली बिलारी से सीओ महेंद्र कुमार शुक्ल ब कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी के नेतृत्व में बाइकों को पर सवार होकर फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च किला चौक से होते हुए बड़ी मस्जिद, मोहल्ला मालियान, हलवाई चौक होते हुए नई बस्ती आदि क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए कोतवाली बिलारी पहुंचा। सीओ बिलारी महेंद्र कुमार शुक्ल कोतवाली निरीक्षक गजेंद्र त्यागी ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों को कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन के प्रति जागरूक करना एवं उसका कड़ाई से पालन कराना है। उन्होंने कहा कि जनता अनावश्यक रूप से बाहर न निकले बहुत जरूरी हो तभी बाहर निकले। बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें। सहसपुर चौकी इंचार्ज सचिन तोमर ने सहसपुर की जनता से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment