Translate

Monday, May 18, 2020

कांग्रेस पार्टी के संयुक्त सचिव ने क्वारंटाइन सेंटर पर पहुंचकर लोगों की मदद की


उन्नाव । कांग्रेस पार्टी के संयुक्त सचिव व समाज सेवी शशांक शेखर शुक्ला ने क्वारंटाइन सेंटरों में सेनेटाइजर, साबुन एवं मास्क का वितरण किया । बांगरमऊ उन्नाव 17 मई को समाजसेवी तथा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, शशांक शेखर शुक्ला ने बांगरमऊ नगर एवं फतेहपुर चौरासी में प्रवासी श्रमिक साथियों के लिए खुले क्वारंटाइन सेंटरों में सेनेटाइजर, साबुन एवं मास्क का वितरण किया। शशांक शेखर शुक्ला ने बताया की हमारे श्रमिक भाई और बहन असली राष्ट्र निर्माता है और इस विपदा में उन्हें सबसे ज्यादा तकलीफ हुई है और उन्हें सरकार  ने भुला दिया है।इसलिए इन श्रमिकों की मदद के लिए पिछले सप्ताह से मैं और मेरी टीम हाईवे पर पैदल चलने वाले श्रमिक परिवारों को पानी, केले एवं बिस्कुट प्रदान कर रहें हैं तथा क्वारंटाइन हुए साथियों को सेनेटाइजर, मास्क एवम साबुन प्रदान कर रहें हैं।शशांक शेखर ने यह भी बताया की उन्होंने पिछले 2 महीने से पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र में फसे बांगरमऊ के करीब 200 प्रवासी मजदूरों को सहायता पहुंचाई है और उनमे से करीब 70 लोग घर भी वापिस जा चुके हैं। राष्ट्रीय सचिव होने के नाते मैंने समय  समय पर अन्य प्रदेशों से आये हुये लोगो के लिए  कार्य किया है और  वहां की कांग्रेस सरकारों से लगातार संपर्क मैं हूँ ।शशांक शेखर ने प्रेस के माध्यम से अपील की कि अगर कोई भी बांगरमऊ का साथी इन प्रदेशों में फसा हो तो वह उन्से संपर्क कर सकता है और वह उनतक सहायता पहुँचाने की भरपूर कोशिश करेंगे।उल्लेखनीय है की 29 मार्च से शशांक शेखर शुक्ला व् उनकी टीम लगातार पूरी विधान सभा में जरूरत मंद परिवारों को मदद पहुंचा रहे  हैं और अब तक २००० से ज्यादा परिवारों को एक माह का राशन वितरित कर चुके हैं।   

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

No comments: