Translate

Sunday, May 3, 2020

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने स्वच्छताग्रहियों को अंग वस्त्र पहना कर किया सम्मान


लालगंज,रायबरेली।। कोरोना महामारी के दौर में कोरोना योद्धा के रूप में नगर को साफ और स्वच्छ रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं,जिसे मद्दे नजर रखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कर्मठ जिला प्रचारक मनीष ने नगर पंचायत लालगंज के सफाई कर्मियों का सम्मान करने की ठानी, और सुबह ही अपनी संगठन के सदस्यों के साथ नगर पंचायत पहुंचे और वहां पर नगर पंचायत के जितने भी योद्धा थे सब को अंग वस्त्र पहना कर उनका अभिनन्दन किया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक मनीष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश के इस संकट की घड़ी में आप सब देश को स्वच्छ रखने का कार्य करते है,  यही देख कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आपका सम्मान और अभिनंदन कर रह रहा है, लेकिन मैं आप सब से यह गुजारिश करूंगा कि आप सब शहर की सफाई के साथ-साथ खुद का भी ख्याल रखें और सुरक्षित रहें, और आप सब सुरक्षित रहेंगे तो यह देश भी सुरक्षित रहेगा, तथा नगर को साफ और स्वच्छ करने में आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान है, इसी क्रम में सफाई कर्मियों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी ने सम्मानित किया। स्वच्छताग्रहियों को जब यह सम्मान मिला तो लगा मानो उनकी पूरी थकान मिट गई। सफाई कर्मियों को सम्मानित करने वालों में संघ के जिला प्रचारक मनीष,जिला संपर्क प्रमुख सचिव सचिन रस्तोगी, व्यवस्था प्रमुख सतीस, परिवार प्रबोधन रविशंकर, नगर कार्यवाह गणेश चंद्र बाजपेई , प्रेम बाजपेई, नगर बाल प्रमुख गौरव शुक्ला, अजय सर्राफ ,संजय गुप्ता आदि स्वयंसेवक को की अहम भूमिका रही हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: