Translate

Monday, May 18, 2020

तेज फीवर के कारण प्रवासी मजदूर की मौत


कानपुर।। समय करीब 12:40 बजे प्रवासी मजदूर मृतक खुशबूद्दीन उम्र करीब 16 वर्ष पुत्र मुबारक खान अपने सगे भाई सलाहुद्दीन एवं चाचा छक्कन खान नि0 अव्वल मकसूदपुर थाना रानीपुर जिला बहारइच जो मुंबई से आकर रामादेवी चौराहा, जनपद कानपुर नगर पर उतरे तथा डियूटी पर तैनात पुलिस से तबियत खराब होने की बात बताई. उन्हें तेज बुखार को देखते हुए डियूटी पर लगे पुलिस बल द्वारा तत्काल रक्षा अस्पताल, हरजेन्दरनगर कानपुर नगर ले जाया गया, अस्पताल गेट पर ही खुशबूद्दीन की मृत्यु हो गयी। मृतक को कोविड-19 संक्रमण का संदेह है, जिससे कोविड-19 संक्रमण प्रोटोकाल का पालन  करते हुए अन्तिम संस्कार की कार्यवाही नियमानुसार करायी जा रही है।          

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: