उन्नाव।।आज तक कि खबर का असर दोनो किडनी 80 % खराब होने के बाद डायलिसिस कराने गए युवक को 22 किलोमीटर खुद स्कूटी चला कर अस्पताल जाने के मामले में, नींद से जागा जिला प्रशासन।
उन्नाव।।अब मरीज़ों को नही करना पड़ेगा दिक़्क़तों का सामना,डी एम रविन्द्र सिंह दो दीन पहले ही प्रशासन को हिदायत दी थी कि बीमार नागरिकों को असुविधा न हो को ध्यान मे रखते हुए दो एम्बुलेन्स शुक्ला गंज गंगा पुल पर तैनात कर दे। कोतवाली गंगाघाट के बाहर मरीज़ों के लिए दिन-रात सेवा देने में जुटेगी अब एम्बुलेंस। यू पी 41जी 3359 को दिए गए सी यूजी नं 7235006450 पर कॉल कर ले सकते हैं सेवा।दूसरी एम्बुलेंस यू पी 32बिजे8771 का सी यू जी नं 6390889357 भी किया जारी।10 मिनट में मरीज़ों के पास पहुंच देगी सेवा।
कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment