गंगा में गंदगी देख नहीं हुआ बर्दाश्त सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चला स्वच्छता अभियान
कानपुर।। जनपद के बिठूर तीर्थ पर प्रधानमंत्री के आवाहन पर लॉक डाउन के चलते बिठूर तीर्थ पर चल रहे गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों द्वारा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान को स्थगित कर दिया गया था आज चौथे लाक डाउन का पालन करते हुए मां गंगा को अविरल व निर्मल बनाए रखने के लिए सदस्यों ने तीर्थ के मुख घाट ब्रह्मा व्रत सीता घाट पर चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया मां गंगा में पड़ा कूड़ा कचरा आदि को बाहर निकाला गया मां गंगा से सदैव इस कोरोना महामारी से भारत को बचाए रखने की अर्जी के साथ हर हर गंगे जय मां गंगे के जयकारों के साथ तीर्थ पर स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया तीर्थ पर उपस्थित सभी तीर्थ यात्रियों व पंडा समाज से मां गंगा में किसी भी प्रकार की गंदगी न करने की अपील करते हुए कहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें माक्स का इस्तेमाल करें घरों में रहें सुरक्षित रहें अपनी सुरक्षा स्वयं करें हारेगा कोरोना जीतेगा भारत हर हर मां गंगे इस मौके बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा सुनील पांडे रोहित सौरभ कृष्णा उर्फ अन्ना आदि उपस्थित रहे।
शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment