Translate

Thursday, May 7, 2020

विश्व हिन्दू परिषद् गौरक्षा विभाग द्वारा निरंतर चल रहा सेवा कार्य


आगरा।। देश में चल रही महामारी कोविड19 कोरॉना वायरस के चलते सम्पूर्ण भारत में  लॉक  डाउन चल रहा है। जिसके कारण  पूरे भारतवर्ष में एक तरीके से कर्फ्यू  का माहौल है जिसमें किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने व दुकानों को खोलने पर रोक लगाई गई है जिसका असर अधिकतर बेजुबान  पशुओं  मैं दिख रहा है व निराश्रित गौवंश की कोई देख रेख नहीं हो पा रही है इसका जिम्मा गौरक्षा विभाग बखूभी निभा रहा है। ब्रज प्रांत अध्यक्ष गौपूत्र जितेंद्र जयपुरिया जी के मार्गदर्शन के साथ विभाग संयोजक मनीष ठाकुर और उनकी युवाओं की टोली इन दिनों 24 घंटे गौसेवा में लगी हुई है ।हर रोज सुबह खेतो से हरा चारा काटना और फिर निराश्रित गौवंश को जाकर रोडो पर खिलाना और पीने का पानी बीमार गौवंश की देखभाल यह सब कार्य निरंतर  किए जा रहे है और ऐसा ही निरंतर चलता रहेगा। हमारा प्रयास है कोई भी गौवंश भूखा ना  सोए  इस मुहिम में हमारी पूरी टीम भरपूर जोश के साथ लगी हुई है।इस कार्य में किसी भी राजनेता या प्रशासनिक अधिकारी का कोई सहयोग नहीं है सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही हैं यह सब कार्य स्वयं  मिलकर किए जा रहे है । इस कार्य मे  मुख्य भूमिका  लोकेश राजपूत जी , ज्ञानेंद्र सिकरवार जी , कप्तान सिंह जी अंश ठाकुर जी , आचमन शर्मा जी, रमाकांत ठाकुर जी, आदि लोगो की  मुख्य भूमिका रही है।

योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: