एत्मादपुर,आगरा।। ग्राम नगला स्वरूप में विधुत ट्रांसफार्मर फुंकने से लोग पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहें है क्योंकि पानी के लिए सरकारी टी डी एस टंकियां लगी है उन से ही पानी की सप्लाई पूरे गांव में होती है लाॅक डाउन के चलते गांव के लोग व मवेसी भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अगर गांव के ट्रांसफार्मर की व्यवस्था जल्दी नहीं की गई तो जनता पानी के लिए तरस तरस के मर जायेंगी।
आगरा सेअनिल कुमार सत्संगी की रिपोर्ट
अक्राॅस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment