Translate

Sunday, May 3, 2020

बरेली पुलिस द्वारा आरक्षी सोनू कुमार ने ब्लड देकर बचाई जान


शाहजहाँपुर।। जलालाबाद पत्रकार अजीत मिश्रा  द्वारा शाहजहाँपुर पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @shahjahanpurpol पर ट्वीट कर अवगत कराया गया कि रॉयल सिटी हॉस्पिटल बरेली में जलालाबाद निवासी युवक को दो यूनिट ब्लड की आवश्यकता है लॉक डाउन की वजह से कोई नहीं पहुंच पा रहा है कृपया मदद करें एवं संपर्क नंबर दिया गया। उक्त ट्वीट पर तत्काल संज्ञान लेकर  सोशल मीडिया सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा दिए गए नंबर पर संपर्क किया गया जिसमें उपरोक्त अस्पताल में भर्ती महिला के देवर गौरव श्रीवास्तव पुत्र रामबाबू निवासी गुनारा जलालाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी भाभी बरेली के उपरोक्त अस्पताल में भर्ती हैं जिन्हें वर्तमान में ब्लड की आवश्यकता है शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा तत्काल बरेली पुलिस को जरिये फोन अवगत कराया गया कि उपरोक्त अस्पताल में भर्ती पेशेंट की तत्काल मदद की जाए, जिस पर कार्यवाही करते हुए बरेली पुलिस द्वारा आरक्षी सोनू कुमार को रिजर्व पुलिस लाइन बरेली से ब्लड पूर्ति हेतु तत्काल रवाना किया गया जिसमें उक्त आरक्षी द्वारा 01 यूनिट ब्लड बी पॉजिटिव रक्तदान किया गया शाहजहाँपुर पुलिस एवं बरेली पुलिस की उपरोक्त  कार्यवाही को देखते हुए अस्पताल में भर्ती महिला एवं उसके परिजनों द्वारा पुलिस का धन्यवाद किया गया।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: