सलोन,रायबरेली।। कोरोना महामारी के चलते इस महामारी को देखते हुये राष्ट्रीय विकलांग महासभा द्वारा सलोन क्षेत्र के बघौला ग्राम पंचायत के मजरे फरीदगढ़ में दिव्यांग एवं विधवा महिलाओं को राशन सामग्री का वितरण किया गया तथा उन्हें घर में रहें, सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें का संदेश दिया। जिसमें विशेष रूप से अपने घरों के बुजुर्गों एवं बच्चों पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया गया।राष्ट्रीय विकलांग महासभा के जिला अध्यक्ष रमेश कुमार गौड़ ने कहा कि राहत सामग्री रामकृपाल, सावित्री देवी, संगीता देवी, शिव शंकर, धूप रानी सहित अन्य लोगों को दी गई। राष्ट्रीय विकलांग महासभा के अध्यक्ष अरविंद मौर्य बघौला ने संयुक्त रूप से गांव वासियों से कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी लोग घर पर ही रहे। किसी भी दशा में बाहर न जाए। आवश्यकता पड़ने पर यदि जाना पड़े तो बिना मास्क, गमछा, रुमाल मुंह पर बांधकर न निकले दिन में कई बार अपने हाथ साबुन से धोएं सामाजिक दूरी बनाकर रखें। तभी इस भयंकर वायरस से बच सकते हैं। रमेश गौड़ ने कहा राष्ट्रीय विकलांग महा सभा आगे भी दिव्यांग, असहाय विधवा एवं अन्य कमजोर वर्ग के लोगों की मदद करता रहेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा सशक्तिकरण संघ के अध्यक्ष हंसराज राजावत अमित प्रताप उपस्थित रहे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment