एटा।। अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री संजय कुमार द्वारा पुलिस लाइन में कोविड-19 के चलते परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा वहां उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को इस महामारी के दौरान साफ सफाई और सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा पुलिस लाइन में आरटीसी, क्लासरूम, बाथरूम का निरीक्षण कर साफ़-सफाई रखने सोशल डिस्टेंस मास्क का प्रयोग सैनिटाइजर साबुन का प्रयोग कर सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पुलिस लाइन स्थित चिकित्सालय, परिवहन शाखा,क्वार्टर गार्ड, बैरकों, भोजनालय आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, निरीक्षण के दौरान कुछ जगह खामियां मिलने पर प्रतिसार निरीक्षक को उनके शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया साथ ही भोजनालय आदि में बेहतर साफ सफाई मिलने पर संबंधित कर्मियों की सराहना की गई। कोविड-19 के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक एटा संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर इरफान नासिर खान, तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर द्वारा जवाहर लाल नेहरू डिग्री कॉलेज में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर का जायजा लिया गया, इस दौरान क्वारेंटाइन सेंटर में रूके हुए लोगों से उनकी सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में वार्ता कर जानकारी ली गई।
बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment