उन्नाव।। सर्व कल्याण झांकी कलाकार संस्था के समस्त कलाकारों की भारत सरकार से अपील है कि covid 19 (कोरोना वायरस )के चलते सम्पूर्ण भारत लॉक डाउन है जिसके कारण देश मे सभी सामाजिक कार्यो पर रोक लगा दी गई है जिसके उपरान्त सभी झांकी कलाकार जो कि सामाजिक तथा धार्मिक कार्यक्रम के माध्यम से अपना तथा आपने परिवार का भरण पोषण करते थे आज भारत मे कोरोना महामारी के चलते सभी धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है जिससे कलाकारों के घरों में भूख मरी की नौबत अ गई है तथा कई कलाकार सिर्फ अपनी कला कि कमाई से ही अपना और अपने परिवार का पेट पालते थे आज उनके घरों में खाने को एक तिनका भी नही है जिससे सभी दाने दाने को मौताज है लेकिन इन कलाकारों की सुनने वाला कोई नही है विगत कई दिनों से सभी कलाकरो ने मिलकर अपनी संस्था के माध्यम से जिलाधिकारी सहित कई अधिकारियों के दरवाजे खड़ खड़ा चुके है लेकिन किसी ने भी इनकी मज़बूरियो को समझने तथा इनकी परेशानी को देखने नही आया आज सर्व कल्याण झांकी कलाकार संस्था के द्वारा केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार से गुजारिश है कि जैसे सभी की सम्पूर्ण की जा रही है उसी प्रकार हम कलाकारों की भी आपके द्वारा सहायता प्रदान की जाय नही तो हम सभी कलाकारों के परिवार जनों के साथ जिला अधिकारी के दफ्तर के सामने धरने पर बैठ जाएंगे चाहे फिर हम लोगो को भूख के साथ साथ अपनी जान क्यों न देनी पड़े।
कुंदन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment