Translate

Tuesday, May 5, 2020

विधायक बिलारी ने खोला लोगों की समस्या सुल्टाने के लिए कंट्रोल रूम


बिलारी,मुरादाबाद।। क्षेत्र के सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान एडवोकेट में क्षेत्र की जनता की सहूलियत को लेकर नई पहल शुरू की है ।जिला अधिकारी राकेश कुमार से वार्ता के बाद उन्होंने बिलारी विधानसभा के लिए अपने एमआई हाउस पर कंट्रोल रूम खोला है। जिस पर विधानसभा के लोग पहुंचकर अपनी समस्याओं का निस्तारण करा सकते हैं। यहां दो व्यक्ति प्रतिदिन लगातार मौजूद रहेंगे। इतना ही नहीं यहां से किसी समस्या के लिए बाहर जाने को पास भी जारी करा सकते हैं। जिस पर जिला प्रशासन तुरंत अनुमति देगा। वहीं निजी कार्यालयों में 33 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति को आने व जाने के लिए वाहन आदि उपलब्ध कराने को पास के लिए विधायक बिलारी के पत्र पर जिला प्रशासन से अनुमति मिल सकेगी। क्षेत्रीय सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान एडवोकेट में रविवार को मुरादाबाद डीएम राकेश कुमार से वार्ता की। वार्ता के बाद विधायक बिलारी ने कहा कि वह अपनी विधानसभा क्षेत्र के लिए लोगों की समस्या सुल्टाने के लिए कंट्रोल रूम बनाना चाहते हैं। इस पर लोग पहुंचकर ऐसी परमिशन ले सकते हैं। जैसे किसी व्यक्ति को सब्जी मंडी जाने के लिए पास की आवश्यकता हो या किसी आवश्यक कार्य के लिए मेडिकल पास की आवश्यकता हो या फिर ऐसे व्यक्ति जो बाहर फंसे हुए हैं। उन्हें लाने के लिए वाहन की व्यवस्था करानी हो तो उनके पत्र पर जिला प्रशासन अनुमति दे। विधायक बिलारी मोहम्मद फहीम ने बताया कि कोविड-19 के चलते क्षेत्र के लोगों की समस्याएं बनी हुई है। जिसके कारण अनेकों मजदूर आदि बाहर क्षेत्र में फंसे हुए हैं। उन्हें लाने की व्यवस्था कराने के लिए ऐसा कदम उठाया गया है। लेकिन शर्त यह है कि बाहर से आने वाले को 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन होना होगा। इसके अलावा जिला प्रशासन ने भी आश्वासन दिया है कि उनके पत्र पर लोगों की समस्या सुलझाने के लिए प्रशासन से पास जारी किए जाएंगे।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: