Translate

Wednesday, May 6, 2020

विधुत 11 हजार लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत


लखीमपुर खीरी।। जनपद की मोहम्मदी तहसील के ग्रामपंचायत कोकन नगर का एक मामला निकल कर सामने आ रहा है कि जिसमें बिजली विभाग की भारी लापरवाही देखने को मिली। गोकन नगरा के हरविंदर सिंह पुत्र परशुराम उम्र लगभग 28 वर्ष जोकि बरैचा पावर हाउस पर प्राइवेट रूप से कार्य कर रहा था बिजली विभाग के आदेशानुसार हरविंदर सिंह मुड़िया खेड़ा भजन सिंह के झाले पर 11000 की लाइन संभालने के लिए चढ़ा था जिस पर बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी रंजिश मनाते थे 11000 की लाइन को लगा दिया जिससे पीड़ित के पुत्र की एक्सीडेंट होने से  पीड़ित की मृत्यु हो गई ऐसा ही मामला कई बार देखने को मिला है लेकिन बिजली विभाग पर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई बिजली विभाग के कर्मचारियों के हौसले बुलंद हैं उधर ही बिजली विभाग के सरकारी कर्मचारी प्राइवेट व्यक्ति को दो-तीन हजार सैलरी पर रखकर कार्य कराते हैं मृतक के माता-पिता भूमिहीन एवं अस्वस्थ हैं अब देखना है कि पीड़ित का भरण पोषण कौन करता है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: