Translate

Monday, May 18, 2020

टीम भावलखेड़ा ने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए जानकारी दी ऐप डाउनलोड करवाया


शाहजहाँपुर। बाहर से आये प्रत्येक व्यक्ति द्वारा स्वयं ही जानकारी प्रशासन को देते हुए स्वास्थ्य परीक्षण न होने तक अपने परिवार ईष्ट मित्रों की सुरक्षा हेतु स्वयं सामाजिक दूरी रखते हुए एकांत वास करना चाहिए। टीम भावलखेड़ा द्वारा चलाये जा रहे कोरोना बचाव अभियान में लगातार छठे दिन ग्राम बिलन्दापुर में नेतृत्व करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी एवं ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि कोरोना वाइरस से बचाव केवल हम सावधानी और सामाजिक दूरी बनाकर ही कर सकते हैं। शासन और प्रशासन द्वारा दिये गये प्रत्येक निर्देश का हम सभी को पालन करते हुए सदैव मास्क का प्रयोग, अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलना हैं और सामाजिक दूरी अनिवार्य रुप से बनाकर रखना हैं। अपनी परिवार, समाज और देश की सुरक्षा हेतु प्रत्येक मोबाइल पर आरोग्य सेतु एवं आयुष कवच ऐप को डाउनलोड कर ओडीपी आने पर रजिस्टर तक की प्रक्रिया को पूर्ण कर ऐप पर स्व परीक्षण अनिवार्य रुप से करे। टीम योद्धाओं द्वारा आज ब्लाक भावलखेड़ा के बिलन्दापुर ग्राम में घर घर जाकर ग्रामवासियों को  जागरुक करने ऐप की उपयोगिता बताने पर स्वयं ग्रामीणों ने 76 मोबाइल पर आरोग्य सेतु और 71 मोबाइल पर आयुष कवच डाउनलोड करवाया। कल मंगलवार टीम योद्धाओं द्वारा सातवें दिन ब्लाक भावलखेड़ा के ग्राम सुजातपुर एवं जलालपुर में जागरुकता एवं कोरोना बचाव अभियान किया जायेगा। टीम योद्धाओं में अरविंद त्रिपाठी, उत्तम कुमार, नृपेन्द्र मिश्र, डा विमलेश त्रिपाठी, अभिषेक दीक्षित, प्रशांत आहूजा,मनोज कुमार, अमर सिंह थे।                     

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: