Translate

Monday, May 18, 2020

कपडा कारोबारी का विक्टोरिया पार्क में पेड पर लटका हुआ शव मिला, पुलिस जांच में जुटी


आगरा।। जनपद के बिजली घर स्थित शिवाजी मार्केट में सिंधी मोहल्ला, नामनेर में 32 साल के विक्रम कुंदलानी की कपडों का कारोबार है। उसके परिवार में पत्नी प्रीति और दो बच्चे हैं।  शनिवार रात को विक्रम घर से बाहर चला गया, रात आठ बजे उसने पत्नी प्रीति को फोन किया, कहा कि मैं दुनिया से जा रहा हूं, बच्चों का ध्यान रखना, इसके बाद अपने भाई को फोन किया, उससे भी यही कहा, उन्होंने पूछा कि तुम कहां हो तो बताया कि विक्टोरिया पार्क में हूं।पार्क में पेड पर लटका मिला शव परिजन विक्टोरिया पार्क पहुंचे, वहां एक पेड पर गमछे से विक्रम का शव लटका हुआ था, घर मे कोहराम मच गया, शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। जिससे मौत का कारण पता चल सके।

सोनू सिंह मण्डल ब्यूरो आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: