Translate

Sunday, May 3, 2020

लंबे समय से चल रहा है भ्रष्टाचार का खेल क्या इसीलिए है खिरों थाना फेल


रायबरेली। जहां एक तरफ कोरोना को लेकर पुलिसकर्मियों से लेकर सफाई कर्मियों पर फूल बरसाए जा रहे हैं वहीं कुछ पुलिसकर्मी रोड पर लॉक डाउन तोड़कर घूमने वाले को थाने के थानेदार दरोगा नहीं बल्कि सिपाही होमगार्ड रोककर उसके कागजात लेकर अपना मोबाइल नंबर पर्ची पर लिखकर आगे मिलने की बात करते हैं। जी हां यह नजारा है खीरो थाना क्षेत्र के अतरहर रोड का जहां एक सिपाही इस समय चर्चा का विषय बना हुआ कई लोगों की शिकायत के बाद आज फिर उसकी एक हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जहां सिपाही उमेश व रामू होमगार्ड द्वारा बाइक सवार तीन लोगों से सिर्फ कागज लेकर चलते बने, ना जांच ना पूछताछ बस बस वाहन का एक कागज दो बाकी सिस्टम का खेल कहां होता है यह कोई नहीं जानता कॉन्स्टेबल कलुआ खेड़ा मोहनपुर हल्का क्षेत्र में तैनात बताया जा रहा वहीं क्षेत्र में कच्ची शराब की वसूली की भी चर्चाएं आए दिन सुनने को मिलती हैं। अब इन चर्चाओ में कितनी हकीकत है यह तो जांच के विषय हैं,  लेकिन सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है बाइक पर सवार तीन लोगों से वाहन का एक कागजात लेकर साहब थाने की ओर रवाना हो गए। जबकि अच्छे कार्यो को लेकर खीरों थानाध्यक्ष की चर्चा दबी जुबान से सुनी जा सकती है ऐसे में अच्छे कार्य करने वाले थानाध्यक्ष के कार्यों पर कॉन्स्टेबल द्वारा बट्टा लगाया जा रहा है। यही नहीं हाल ही मे एक दिन पूर्व खीरों थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार मे पुलिस की छापेमारी मे एक जुए के फड़ से 8 लोगो की गिरफ्तारी के बाद मुकदमा दर्ज किया गया।वही सभी जुआड़ियों को थाने से मुचलके पर छोड़ दिया गया।अब इस जुए की चर्चाये क्षेत्र मे जोरों पर है कि आखिर पुलिस ने पैसा लिया तो मुकदमा क्यो दर्ज किया?साथ ही थाने के एक सिपाही व पूर्व प्रधान के माध्यम से पैसे के लेनदेन कि बात उजागर हो रही है।वही जुआड़ियों के दो परिजनो की माने तो थाने के सिपाही राजकुमार व पूर्व प्रधान(खीरों) पर यह आरोप लगाये गए कि कुछ लोगो का पैसा सिपाही को डायरेक्ट व अन्य का पैसा पूर्व प्रधान के माध्यम से थाने पहुंचाया गया।अब घटना मे कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है । वही नाराज परिजनो ने बताया कि बाजार के एक युवक को पुलिस ने मौके से भगा दिया और उसके खिलाफ मुकदमा भी नहीं दर्ज किया गया ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: