Translate

Sunday, May 3, 2020

पोस मशीन में सर्वर डाउन होने से राशन उपभोक्ता परेशान, जताया रोष


शिवगढ़,रायबरेली।। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जहां पूरे भारत देश को आगामी 17 मई तक लॉक डाउन घोषित किया गया है वही शिवगढ़ क्षेत्र के आसपास के गांव में संचालित उचित मूल्य की दुकानों में कोटेदार की पोस मशीन का सर्वर डाउन होने से राशन उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस परेशानी से परेशान होकर साधन सहकारी समिति खजूरों , रामप्रताप कोटेदार की दुकान पर राशन कार्ड धारकों ने सर्वर न आने पर नाराजगी जतायी।उपभोक्ता समर सिंह ने बताया कि पोस मशीन में सर्वर न आने के कारण शुक्रवार को भी मुझे मायूस होकर घर जाना पड़ा और आज सुबह 8 बजे से 1 बज गया है लेकिन अभी तक सर्वर न आने के कारण किसी भी राशन उपभोक्ता को राशन नहीं मिला है। साधन सहकारी समिति खजूरों के कोटेदार लक्ष्मी शंकर गुप्ता ने बताया शुक्रवार को लगभग 2 घंटे के लिए पोस मशीन में सर्वर आए जिससे लगभग 70 उपभोक्ताओं को राशन दिया गया और शनिवार 8 बजे से अभी तक एक भी उपभोक्ता को सर्वर डाउन होने के चलते राशन नहीं दिया जा सका। अब देखना यह है की सर्वर  न आने की समस्या से क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी कार्ड धारकों को कैसे निजात दिलाते हैं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: