Translate

Monday, May 4, 2020

सुभाष चिल्ड्रन होम में अनाथ बच्चे ही नही पक्षियों के लिए भी ठिकाना बना दिया


कानपुर।।अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों के लिए   सुभाष चिल्ड्रन होम में पक्षियों के लिए भी दाना पानी के लिए  चार स्टैंड पोस्ट आज लगाए गए  जिससे कि पक्षियों को भी दाना पानी मिल सके और उसको उनको  दाना पानी के लिए भटकना न पड़े, उनकी  जान भी बचाई जा सके , उनकी उनकी ध्वनि और नटखट पन का आनंद भी बच्चे उठा सकें यू स्टैंड पोस्ट सुभाष सिविल सोसायटी समाजसेवी संस्था द्वारा लगाए गए हैं जोकि विगत 40 वर्षों से बच्चों एवं समाज के हित में पियासी है कार्यरत है यह जानकारी सुभाष फिल्म सोसाइटी के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने दी है सुभाष चिल्ड्रन होम के कार्यकर्ता नियमित रूप से  इन बर्तनों  में दाना पानी रखा करेंगे और सामाजिक कार्यकर्ता  गौरव  सचान  संस्था के इस प्रयोग पर नजर रखेंगे  और भविष्य में और भी स्थानों पर  इन्हें लगाया जाएगा और अधिक अधिक स्थानों पर  इसे लगवा कर  प्रकृति प्रेमी पक्षी इसका लाभ उठा सकेंगे उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि अपनी-अपनी छतों अथवा किसी स्थान किसी छायादार स्थान पर पक्षियों के लिए दाना और पानी के लिए बर्तन रखें जिससे कि पक्षी लाभ उठा सकें और आपको को भी इनका आशीर्वाद  एवं फल प्राप्त हो सके।  

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

No comments: