Translate

Tuesday, May 5, 2020

सरकार शराब खोरो पर उससे भी कही ज्याद विक्रेताओं पर मेहरबान


कानपुर।। इन्तजार था तो बस शासन द्वारा जारी आदेश का क्यो न घर मे खाने के लिए राशन न हो पर शराब की बोतल के लिए वह भी बीयर के लिए 120 ₹  जेब मे जरूर निकल आएगे यह नजारा फजलगंज के गडरियनपुरवा के चारखम्बा कुआ निकट धरमेन्द्र जायसवाल की वाइन शाप का है हमारे क्राइम रिपोर्टर विकास कुमार की माने तो समझने वाली बात यह है कि जिसकी बिक्री को लेकर पुलिस सख्ती बरतती थी वही पुलिस आज ठेका के बाहर शोसल डिस्टेसिग बनाए रखने के लिए शराबियों का और विक्रेताओं का सहयोग करने को मजबूर है एक क्रेता से जब पूछा गया तो उसने बडे अन्दाज़ मे कहा भइया बडे दिन बाद तो दर्शन भए अब तो भइया कोरोना नाही आवे तो अच्छा है वही पुलिस के सिपाही शाप पर भीड न लगाने की लोगो को चेतावनी देते जरूर देखा गया वही एक ने कहा शराब की बिक्री से सरकार को भारी राजस्व मिलता है।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: