Translate

Sunday, May 3, 2020

कोरोना संकट वैश्विक महामारी के मुक्ति के लिए किया यज्ञ


अमरपुर काशी, बिलारी।। आर्य समाज के आह्वान पर आज संपूर्ण देश में एक साथ पूरे देश के वैश्विक महामारी संकट से मुक्ति पाने के लिए प्रातः 9:30 यज्ञ का आयोजन किया गया इसी क्रम में युवती शुगर फैक्ट्री देवरी स्थित प्राचीन शिव मंदिर के सम्मुख पूरे देश समाज क्षेत्र के सुख समृद्धि मंगल कामना एवं कोरोना वायरस महामारी से निजात पाने के लिए वैशाख शुक्ल पक्ष दशमी तिथि रविवार को यज्ञ किया गया जिसमें गायत्री महामंत्र सूर्य आवाहन मंत्र महामृत्युंजय मंत्र दुर्गा सप्तशती मंत्र से सर्व कल्याण हेतु आहुति समर्पित की गई अंत में भगवान की आरती संपन्न हुई प्रसाद वितरण हुआ इस अवसर पर प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र विजेंद्र आर्य एवं मंदिर के पुजारी पंडित विनोद कुमार शर्मा जी शारीरिक दूरी के साथ यज्ञ करते हुए अंत में सभी के कल्याण हेतु जयघोष किया गया धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो विश्व का कल्याण हो

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: