शाहजहाँपुर।। उपयुक्त उद्योग श्री दुर्गेश कुमार ने बताया है कि वर्ष 2020-21 हेतु मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र,शाहजहाँपुर द्वारा बेरोजगार एवं हाईस्कूल उत्तीर्ण युवक/ युवतियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु ( उद्योग क्षेत्र अधिकतम रूपया 25.00 लाख एवं सेवा क्षेत्र हेतु अधिकतम 10.00 लाख तक ) ऋण, बैंकों के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है, जिसमें बैंक द्वारा स्वीकृत प्रोजेक्ट लागत का 25 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जायेगा। आवेदन पत्र आँनलाईन माध्यम से बेब साईटwww.diupmsme.upsdc.gov.in पर 16 मई 2020 तक आँनलाईन किया जा सकता है। आवेदन पत्र ऑनलाइन किये जाने हेतु शैक्षिक योग्यता न्यूनतम हाईस्कूल की मार्कशीट/अंक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, स्कैन हस्ताक्षर, निवास का प्रमाण, नोटरीकृत हलफनामा को पोर्टल पर अपलोड करना होगा। आवेदन पत्र उद्योग/सेवा क्षेत्र के अन्तर्गत ही स्वीकार किये जायेगें तथा व्यवसाय हेतु आवेदन पत्र स्वीकार नही होगें। इस योजना के अन्तर्गत न्यूनतम आयु 18 वर्श व अधिकतम आयु 40 वर्श तक मान्य हैै। योजना से सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नम्बर 9412395794 / 9389804657 पर अथवा कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, शाहजहाँपुर में किसी भी कार्य दिवस पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment