एटा। लॉकडाउन में राशन वितरण व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए शनिवार को डीएम सुखलाल भारती व एसएसपी एसके सिंह जलेसर पहुंचे। उन्होंने सैनिटाइजर का उपयोग करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने डीलर को घटतौली की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। इस दौरान साधन सहकारी समिति लिमिटेड महानमई गेहूं क्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां आवंटित 6000 क्विंटल के लक्ष्य के सापेक्ष 1200 क्विंटल की खरीद हुई है। केंद्र प्रभारी दीपक सिंह को केंद्र पर किसानों के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के भी निर्देश दिए। डीएमए ने जलेसर ब्लाक के ग्राम क्यार में छत्रपाल की राशन की दुकान पर पहुंच कर राशन वितरण का जायजा लिया। जहां 550 कार्ड धारकों में से 150 कार्ड धारकों द्वारा राशन लिया गया। निर्देश दिए कि राशन की दुकान पर स्पेशल डिस्टेंस का पालन करते हुए निर्धारित मूल्य पर समस्त कार्ड धारकों को राशन मुहैया कराया जाए। इस दौरान एसडीएम जलेसर अरुण कुमार, तहसीलदार आरके त्यागी, थाना प्रभारी आदि मौजूद रहे।
बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment