Translate

Saturday, May 16, 2020

डीआईजी ने जनपद की सीमा का निरीक्षण कर,प्रवासी मजदूरों को कराया फलाहार।


शाहजहाँपुर।। औरैया हादसे को लेकर सरकार ने नेशनल हाईवे पर निकलने वाले पैदल प्रवासी यात्रियों को उनके घरों तक पहुंचाने के पूरे प्रबंध कर दिए हैं। नेशनल हाईवे पर बरेली रेंज के डीआईजी राजेश कुमार पांडे ने बरेली से लेकर मीरानपुर कटरा तक पैदल चलने वाले प्रवासी मजदूरों को को तलाश किया परंतु नेशनल हाईवे पर पैदल प्रवासी मजदूर तो नहीं मिले ट्रकों से बिहार जा रहे दिल्ली पंजाब हरियाणा उत्तराखंड के प्रवासी मजदूरों को डीआईजी ने फलाहार कराया एवं मीरानपुर कटरा के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में मुंबई से आए प्रवासी मजदूरों को जिला मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर में भर्ती कराने के निर्देश दिए हैं। डीआईजी राजेश कुमार पांडे ने उपस्थित जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चिनप्पा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर्णा गौतम एसडीएम वेद सिंह चौहान सीओ  मंगल सिंह रावत कार्यकारी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार  को नेशनल हाईवे पर से गुजरने वाले पैदल प्रवासी मजदूरों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। कहा कि नेशनल हाईवे रोड पर कोई भी दिल्ली बंगाल बिहार का प्रवासी मजदूर पैदल जाता हुआ नजर नहीं आना चाहिए। यदि कोई पैदल यात्रा करते हुए मिले तो तत्काल उसको उसके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वाहन उपलब्ध कराया जाएगा।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: