उन्नाव।। सोहरामऊ थाना छेत्र के मकदूम पुर मार्ग पर स्थित शराब और बियर की दुकानों का सेटर काट कर चोरो ने कई पेटी शराब और बियर पार कर दी। वही देसी शराब की दुकान में माल ना मिलने पर चोरो ने स्टॉक रजिस्टर ही चुरा लिया। कानपूर निवासी रामेन्द्र बहादुर की सोहरामऊ में शराब की दुकान है इनके मुताबिक करीब 25 पेटी शराब चोर उठा ले गए जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख बताई जा रही है।वही लखनऊ निवासी बियर शॉप मालिक सुजीत कुमार के मुताबिक 8 पेटी बियर चोरी हुई है।जिसकी कीमत तक़रीबन 20 हजार बताई जा रही है। वही देसी शराब की दुकान में शराब का स्टॉक ना होने के कारण चोर स्टॉक रजिस्टर ही उठा ले गए। आबकारी विभाग की टीम ने भी घटना स्थल में पड़ताल कर रही हैं। वहीं सोहरामऊ थाना अध्यक्ष उमेश सिंह ने बताया की अभी तक किसी ने लिखित तहरीर नहीं दी है। जाँच चल रही है। मामला कुछ संदिग्ध भी लग रहा है
अमित सिंह जिला क्राइम संवाददाता उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment