घायल अधेड़ को सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर
सरेनी,रायबरेली।। वाह रे दबंगों!लाॅकडाउन के दौरान भी मारपीट। आखिर अपनी हरकतों से क्यों नहीं बाज आ रहे दबंग।मौजूदा समय में दबंगों की दबंगई इस कदर बढ गई है कि वह बेवजह व अकारण ही जब चाहे जिसको चाहे पीट देते हैं, उन्हें इस दौरान प्रशासन का भी जरा सा भय नहीं रहता।जहां देश में वैश्विक महामारी के चलते प्रधानमंत्री के आह्वान पर देश में लाॅकडाउन घोषित है,शासन प्रशासन लगातार मुस्तैदी के साथ कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने की कवायद में जुटा है वहीं दबंग हैं कि शासन प्रशासन की मदद करने की बजाय अपनी हरकतों से प्रशासन के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। उन्हें यह भी ज्ञात नहीं कि इन विषम परिस्थितियों में प्रशासन की मदद करनी चाहिए बल्कि वह प्रशासन के लिए लगातार चुनौतियां खड़ी कर रहे हैं।एक ऐसा ही मामला सरेनी क्षेत्र से प्रकाश में आया है जहां दबंगों की दबंगई का शिकार हुआ एक बेकसूर अधेड़ घायल होकर सीएचसी से जिला अस्पताल पहुंच गया है।मामला सरेनी क्षेत्र के अन्तर्गत धूरेमऊ गांव का है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात माधुरी तिवारी पत्नी अखिलेश तिवारी अपने मकान के कमरे में भूसा भर रही थी कि तभी अचानक परिवार के ही शीतलादीन द्विवेदी(50) पुत्र स्व.शिव दीन द्विवेदी, नवनीत द्विवेदी (27) व अभिषेक द्विवेदी (24) पुत्रगण शीतलादीन द्विवेदी और दीपा (22) पत्नी अभिषेक द्विवेदी आये और तमाम प्रकार गालियां देने लगे और भूसा ना भरने की बात कही और जब माधुरी तिवारी ने गालियां देने से मना किया तो उक्त लोगों ने माधुरी को लात घूँसों व डंडे से मारना शुरू कर दिया और जब पिटाई के दौरान माधुरी चिल्लाई तो उसकी आवाज सुनकर माधुरी का भतीजा बृजेन्द्र कुमार द्विवेदी (40) भागकर आये और माधुरी को बचाने लगे तो उक्त लोगों द्वारा बृजेन्द्र कुमार द्विवेदी को लाठी डंडों व लात घूंसों से मारा पीटा गया और जान से मारने की धमकी भी उपरोक्त दबंगों द्वारा दी गई।पिटाई के बाबत पीड़िता माधुरी व उनके भतीजे बृजेन्द्र कुमार द्विवेदी के शरीर में चोंटे भी आई हैं।इस दौरान बृजेन्द्र कुमार द्विवेदी को परिजनों द्वारा सीएचसी सरेनी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।उक्त सम्बन्ध में पीडिता माधुरी तिवारी द्वारा थाना सरेनी में तहरीर दे दी गई है।अब देखने वाली बात होगी कि उक्त दबंगों पर कब और किस प्रकार की कार्यवाही की जाती है,फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment