बण्डा,शाहजहांपुर।।थाना क्षेत्र के ग्राम पोहकरपुर में वन विभाग के प्रवर्तन दल ने एक फार्मर के घर से साल की बेसकीमती लकड़ी बरामद की।फार्मर द्वारा अपनी कोठी के निर्माण में उस लकड़ी का प्रयोग किया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर वन विभाग के प्रवर्तन दल ने ग्राम पोखर पुर में एक फार्मर के यहां छापा डाला। जहां पर फार्मर के यहां से साल की बेशकीमती लकड़ी वरामद हुयी। जिसमें आठ फुट के 32 पीस, छः फुट के 17 पीस, साढ़े छः फुट के 9 पीस, साढ़े पांच फुट के 5 पीस, दो फुट दस इंच के 5 पीस, चार फुट के 11 पीस, सात फुट के 5 पीस सहित इलेक्ट्रॉनिक आरा मशीन को वन विभाग की टीम ने जब्त कर लिया। फार्मर की निर्माणाधीन कोठी में भी साल की बेशकीमती लकड़ी का प्रयोग किया गया है। टीम में प्रवर्तन दल प्रभारी विकास प्रताप सिंह व सुशील कुमार तथा रेंजर डीएस यादव, वन दरोगा सुरेन्द्र पाल गौतम, अशोक कुमार चतुर्वेदी बाबू व वन रक्षक सत्यपाल सिंह समेत हल्का दरोगा प्रदीप शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे ।वहीं रेंजर डीएस यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई जिसमें आरा मशीन व साल की लकड़ी को कब्जे में ले लिया गया है । फार्मर के पास लकड़ी के बिल भी मिले हैं, जिसकी जांच की जाएगी । आगे की कार्यवाही जांच होने के बाद ही की जाएगी। बताते चलें क्षेत्र से भारी मात्रा में जंगलों से बेसकीमती लकड़ी का अवैध कटान कर तस्करी की जाती रही है।कुछ समय पहले ग्रामीणों ने ग्राम लालपुर आजादपुर में डीसीएम में भरकर ले जायी जा रही 17लट्ठे कोरो की लकड़ी बरामद कराई थी। सूत्रों की मानें तो लकडकट्टो ने बाकायदा सरकारी मशीनरी में ही सेंध लगा रखी है। जिसके चलते लकडकट्टे बेखौफ होकर अपने काम को अंजाम देते हुए वनों के दोहन में लगे हुए हैं।
बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment