बिलारी,मुरादाबाद।। कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। कोरोना वॉलिंटियर्स भी लगातार विपदा की इस घड़ी में अपने कार्य को निष्ठा पूर्वक कर रहे हैं। कोरोना वॉलिंटियर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ शेखर ने अपनी टीम के साथ सभी वॉलिंटियर्स को नींबू पानी पिलाया। जिसमें बिलारी नगर के समस्त बैंक यस बैंक, प्रथमा बैंक, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, के साथ समस्त पुलिस स्टाफ जो जगह-जगह अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे थे सभी सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स एवं आशाएं तथा तहसील प्रशासन में उपस्थित समस्त कर्मचारी। कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी ने जिला अध्यक्ष के माध्यम से सभी लोगों से लॉक डाउन की अवधि में घर पर ही रहने की अपील की। अंत में हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ शेखर ने सभी कोरोना वॉलिंटियर्स का धन्यवाद किया।
राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment