मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। कोरोना लॉक डाउन की मार झेल रहे अन्नदाता एवं अन्य आमजन पर आज फिर देवी आपदा के रूप में भारी वर्षा एवं ओलावृष्टि की मार से बेहाल हो गया,बताते चले आज प्रातः सब कुछ सामान्य था और मौसम सुहाना था इसी सुहाने मौसम के बीच कुछ बढ़ती गर्मी का एहसास हो रहा था जो 11 बजते- बजते आसमान पर काली घटाएं छा गई और फिर 12:15 पर तेज हवाओं के साथ भारी मूसलाधार बारिश एवं जमकर हुई ओलावृष्टि से नगर के मुख्य सड़कों के साथ-साथ मोहल्ले की सड़कें गलियां भी जलमग्न हो गई!50 और 100 ग्राम तक वजन वाले ओलो के साथ महीन ओलो की झड़ी सी लगी रही जिससे बर्फ की चादर सी बिछी दिखाई दी एक बार फिर इस दैवी आपदा की मार से खेतों में बचा खुचा खड़ा और कटा पड़ा गेहूं की फसल के साथ-साथ सब्जी एवं फल आम को भारी नुकसान पहुंचा है।
लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिहँ सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment