Translate

Thursday, May 28, 2020

अपर जिलाधिकारी को पत्र देकर बजाज पवार प्लांट से जमीन कब्जा छुड़वाने की मांग की थी

बंडा,शाहजहांपुर।। बन्डा थाना क्षेत्र के ग्राम कुइयाँ महोलिया निवासी बलविंदर सिंह व गुरदेव सिंह ने बीती 7 मई को अपर जिला अधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका एक किता खेत जिसकी गाटा संख्या 377 व 375 है । जोकि आराजी ग्राम कुइयाँ महोलिया में स्थित है । जिस पर बजाज एनर्जी पावर प्लांट मकसूदापुर ने कई वर्ष  पहले जमीन पर रू के बल पर जबरदस्ती  कब्जा करके  बाँध बना  लिया था । बलविंदर सिंह की भूमि पर कब्जा कर लिया था । जब खेत की जुताई करने जाते हैं तो पावर प्लांट के अधिकारी व कर्मचारी लड़ाई-झगड़ा पर आमादा हो जाते थे।कई वार उच्चधिकारियों से शिकायत की गई पर बजाज एनर्जी, पावर प्लांट उद्योगपति हैं जो दबंग एवं पूंजीपति है। कई बार हम किसानों को सिक्योरिटी गार्डों के द्वारा पिटवा भी चुके हैं। उक्त बलविंदर सिंह के खेत की गाटा संख्या 377 है जिसे बजाज एनर्जी पावर प्लांट के हेड यूनिट अधिकारी एक बार जांच हो जाने के बाद भी जगह को कब्जा मुक्त नहीं कर रहे हैं । शिकायती प्रार्थना पत्र देने के बाद अपर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी पुवायां को एक टीम का गठन करने का निर्देश दिया था । टीम गठित होने के बाद बुधवार दोपहर 12 बजे से खेत की नाप की गई ।नाप में बजाज के कब्जे में करीब 18 गठ्ठा जमीन  बलविंदर सिंह का खेत  निकला । नायब तहसीलदार भानु प्रताप सिंह कानूनगो रामबाबू व टीम प्रभारी अरुण मिश्रा लेखपाल मनोज गुप्ता और वीरेंद्र मिश्रा मौजूद रहे ।

बण्डा, शाहजहाँपुर से राजीव कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: